The News15

मुजफ्फरपुर : बन्दरा के रतवारा में नल जल योजना से वंचित सैकड़ों परिवार, जल संकट गहराया

Spread the love

 मोटर-स्टार्टर की खराबी से दो महीने से जलापूर्ति बाधित,  शिकायतों पर नहीं हो रही कार्यवाई,  लोगों में परेशानी के साथ नाराजगी

दीपक तिवारी

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले के बन्दरा प्रखंड के सुंदरपुर रतवारा पंचायत के वार्ड संख्या 6 में तकरीबन 150-200 परिवारों को नल योजना से जलापूर्ति का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बस्ती के लोगों ने शुक्रवार को बताया कि पिछले करीब 2 महीने से उन लोगों को नलजल योजना का पेयजल नहीं मिल पाने की वजह से पानी पीने एवं खाना बनाने से लेकर बर्तन-कपड़ा धोने एवं नहाने तक की समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के द्वारा बकाया राशि का भुगतान किया गया है, बावजूद उन लोगों को जलापूर्ति नहीं की जा रही है।स्टार्टर एवं मोटर की खराबी के कारण यह समस्या है। शिकायत के बाबजूद जिम्मेवार लोग टाल मटोल कर रहे हैं। वंचित परिवारों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। बस्ती के लोगों ने बताया कि इस मामले की शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी से करने पर कार्रवाई नहीं हो रही है। जिससे वंचित एवं परेशान लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। मामले की शिकायत प्रखंड स्तर के संबंधित पदाधिकारी से भी की गई। बावजूद इस मामले में अबतक धरातल पर कोई कार्रवाई नहीं हो सका है। लोगों ने बताया की पेयजल की समस्या इस भीषण गर्मी में लगातार विकट होती जा रही है। लोग परेशान हैं। गरीबों को क्षमता नहीं है कि खरीद कर पानी पी सके। सरकारी नल जल योजना का पानी नहीं मिल पाने की स्थिति में लोग दूसरे वार्ड क्षेत्र से या दूसरे जल स्रोत से पानी लाकर पीने पर मजबूर हैं।