The News15

मुजफ्फरपुर: बेनीबाद में लगी भीषण आग, दर्जनों घर जलकर खाक

Spread the love

 अफरातफरी का माहौल

मुजफ्फरपुर। जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरूआरी स्टेडियम के पास शुक्रवार की शाम अचानक आग लगने की घटना ने पूरे इलाके में अफरातफरी मचा दी। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते करीब दर्जन भर घर जलकर खाक हो गए। स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश में जुटे, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी, प्रखंड प्रमुख, मुखिया समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और हालात का जायजा लिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

प्रशासन की ओर से क्षति का आकलन किया जा रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सरकार से प्रभावित परिवारों के लिए मुआवजा और पुनर्वास की मांग की है।