मुजफ्फरपुर : स्वास्थ्य अधिकारियों ने किया बन्दरा पीएचसी का औचक निरीक्षण

0
29
Spread the love

 विभिन्न वार्डों के स्पॉट निरीक्षण के दौरान दिए आवश्यक निर्देश, विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की तय लक्ष्य प्राप्ति एवं एएनएम के नियमित प्रशिक्षण आदि के भी दिए निर्देश

मुजफ्फरपुर। क्षेत्रीय अपर निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं तिरहुत प्रमंडल डॉ. केके झा एवं क्षेत्रीय उपनिदेशक (प्रतिरक्षण) स्वास्थ्य सेवाएं,तिरहुत प्रमंडल डॉ. श्री रमण के द्वारा शुक्रवार को जिले के बन्दरा प्रखंड मुख्यालय में स्थित बन्दरा पीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। विभिन्न संदर्भ में आवश्यक जानकारी ली गई और कई बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिए गए। अधीनस्थ चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सकों एवं कर्मियों को विभिन्न संदर्भों को लेकर निर्देशित दिया गया।अधिकारियों की टीम ने पीएचसी में संचालित ओपीडी, इमरजेंसी, एमसीडी क्लिनिक, डेंगू वार्ड,प्रसव कक्ष आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों, उपलब्धियों, कार्यशालियों को लेकर जानकारी ली गई और विभिन्न संदर्भों में विभिन्न कमियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। प्रसव कक्ष के निरीक्षण के दौरान एएनएम को नियमित प्रशिक्षण देते रहने के निर्देश दिए गए। वहीं स्वास्थ्य कार्यक्रमों की नियमित समीक्षा एवं लक्ष्य प्राप्ति को लेकर भी निर्देश दिए गए। इस दौरान बन्दरा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नौशाद अहमद एवं अधीनस्थ चिकित्सा कर्मी आदि भी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here