
-स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन
-27 नए एचडब्ल्यूसी की भी सौगात
मुजफ्फरपुर। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को मुजफ्फरपुर में 29.80 करोड़ रुपये की लागत से बने मॉडल सदर अस्पताल का उद्घाटन किया। साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 27 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) निर्माण की भी घोषणा की, जिन पर 11.56 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा केवल भवन निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को बेहतर बनाना और सेवा का विस्तार करना प्राथमिक उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि मॉडल सदर अस्पताल तीन मंजिला है, जिसमें कुल 100 बेड की व्यवस्था की गई है। अस्पताल में 16 विभागों की ओपीडी सेवाएं शुरू हो चुकी हैं, जबकि 20 बेड इमरजेंसी के लिए सुरक्षित हैं।
मानव बल की कमी होगी दूर:
मंत्री मंगल पांडेय ने जानकारी दी कि राज्य में स्वास्थ्य संस्थानों में मानव संसाधन की कमी को दूर करने के लिए आगामी 2–3 महीनों में लगभग 41,000 नई नियुक्तियां की जाएंगी। इससे स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाया जा सकेगा।
चमकी बुखार पर नियंत्रण:
कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि पिछले पांच-छह वर्षों में एईएस (चमकी बुखार) पर प्रभावी नियंत्रण पाया गया है। उन्होंने एएनएम को चमकी किट प्रदान की, जिसमें 13 तरह के आवश्यक उपकरण शामिल हैं।
उपस्थित गणमान्य अतिथि:
इस शुभारंभ समारोह में सांसद वीणा देवी, औराई विधायक रामसूरत राय, पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, डीपीएम रेहान अशरफ समेत कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मंच संचालन रेहान अशरफ ने किया।