मुजफ्फरपुर: भीषण अग्निकांड में चार मासूमों की दर्दनाक मौत, छह घर जलकर राख

पटना/मुजफ्फरपुर। संवाददाता।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रामपुरमनी गांव में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव की महादलित बस्ती में अचानक लगी भीषण आग में चार बच्चों की जलकर मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में छह घर पूरी तरह जलकर राख हो गए।

सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक गांव की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी थी—हर तरफ चीख-पुकार, अफरा-तफरी और गम का माहौल था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्चे आग की लपटों में घिर गए थे और बाहर नहीं निकल सके। दिल तोड़ने वाली बात यह रही कि तीन बच्चों के शव एक ही घर से बरामद किए गए हैं।

आशंका जताई जा रही है कि अब भी कुछ लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं। पीड़ित परिवार अपने बच्चों की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। गांव की हालत बेहद खराब है और माहौल अत्यंत भयावह बना हुआ है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और इसके कारणों की जांच की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *