मुजफ्फरपुर: सरस्वती पूजा को लेकर फ्लैग मार्च

-प्रशासन ने की शांति बनाए रखने की अपील
-विभिन्न इलाकों से निकला बाइक एवं गाड़ी सवार पुलिस बलों का दल

मुजफ्फरपुर/बन्दरा। सरस्वती पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से रविवार को पीयर थाना की पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से यह फ्लैग मार्च निकली। जिसकी शुरुआत और समापन पीयर थाना से की गई। पीयर थाना अध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि सरस्वती पूजा को लेकर क्षेत्र में शांति-सुरक्षा का संदेश दिया गया। वहीं डीजे बजाने को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।पकड़े जाने पर सीधा जब्त कर लिया जाएगा।
वहीं हत्था थाना क्षेत्र में भी पुलिस प्रशासन ने लोगों से सरकार के गार्ड लाइन एवं सामाजिक सौहार्द के बीच पूजा आयोजन की अपील की है।हत्था थाना अध्यक्ष शशिरंजन ने बताया कि प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है। साथ ही, उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखने और किसी भी तरह की गड़बड़ी की स्थिति में प्रशासन को सूचित करने को कहा गया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *