The News15

Muzaffarpur : कोचिंग क्लास में फायरिंग, 11वीं की छात्रा के कमर में लगी गोली

Spread the love

 मुजफ्फरपुर। जिले के सकरा थाना क्षेत्र में कोचिंग क्लास में पढ़ रही 11वीं की छात्रा को कमर में गोली लगी है। घायल छात्रा का कहना है कि अंग्रेजी की क्लास चल रही थी। उस वक्त क्लास में 15 बच्चे पढ़ रहे थे। घायल छात्रा ने बताया, ‘उसे पता नहीं चल पाया कि गोली कहां से चली है, लेकिन मेरे पीछे लड़के बैठे हुए थे।’
फायरिंग के बाद कोचिंग में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। तुरंत पुलिस और परिजनों को जानकारी दी गई। उसके बाद कोचिंग संचालक की ओर से घायल घायल छात्रा को बैरिया स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। डॉक्टर के अनुसार उसकी स्थिति अभी सामान्य है। घटना सकरा थाना क्षेत्र के रामपुर कृष्ण पंचायत का है।
कोचिंग के संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि क्लास में पढ़ाई चल रही थी। 11वीं क्लास की अंग्रेजी की पढ़ाई हो रही थी। इस दौरान गोली चलने की आवाज आई। तभी एक छात्रा बोली मेरे शरीर से खून निकल रहा है। इसके बाद बच्ची के परिजन को सूचना दी गई। फिर बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे। बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही है।
पूरे मामले को लेकर सकरा थाना प्रभारी राजू पाल का कहना है कि एक बच्ची को गोली लगी हुई है। कोचिंग में ही किसी बच्चे ने गोली चलाई है या गोली खुद चल गई, इसकी कोई जानकारी नहीं हैं। अभी तक किसी से पूछताछ नहीं की गई है। बच्ची के बयान के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।