मुजफ्फरपुर डीएम और एसएसपी ने किया केंद्रीय कारा का निरीक्षण

0
1
Spread the love

मुजफ्फरपुर: जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार ने शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा का दौरा किया और बंदी दरबार का आयोजन कर कैदियों से संवाद स्थापित किया। निरीक्षण के दौरान कैदी वार्ड, किचन, स्वास्थ्य सुविधाएं और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई।

कैदियों की समस्याओं पर संज्ञान:

जिलाधिकारी ने कैदियों से फीडबैक प्राप्त कर उनकी समस्याओं को समझा और आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।

कौशल विकास को बढ़ावा:

जेल में संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण की सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने प्रशिक्षित कैदियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।

सुरक्षा व्यवस्था होगी सख्त:

निरीक्षण के दौरान महिला एवं पुरुष वार्ड, रसोईघर, ओपीडी और डॉक्टर की उपस्थिति का जायजा लिया गया। डीएम ने सीसीटीवी की सक्रियता और नियमित निरीक्षण का निर्देश देते हुए जेल मैनुअल के सख्त अनुपालन पर जोर दिया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जेल परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here