मुजफ्फरपुर : जीविका समूह की दीदियों ने की राशि गबन की शिकायत

 जांच एवं कार्यवाई की मांग

 दीदियों में नाराजगी

दीपक तिवारी

मुजफ्फरपुर। जिले के बन्दरा प्रखंड के पीरापुर पंचायत में जीविका समूह की राशि बड़े पैमाने पर गवन करने के मामले में जीविका दीदीयों ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वे लोग जीविका समूह की दीदियां हैं, जो प्रखंड के पीरापुर पंचायत के रत्नमनिया गांव की हैं। उन दिदियों के स्वयं सहायता समूह में जुड़कर बड़ी मेहनत एवं कठिनाई से साप्ताहिक 10रुपया बचत कर खाते में जमा करते थे। बैंक लिंकेज की राशि उन लोगों को रोजगार एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए आजीविका शुरू करने के लिए समूह द्वारा आवश्यकता अनुसार दिया जाता है। यह राशि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के रूप में लाखों रुपए में उपलब्ध कराई जाती है। जिस राशि को जीविका मित्र एवं बैंक मित्र की मिली भगत से 10 समूह से लगभग 30 से 35 लख रुपए का गवन किया गया है ।जिसमें दीदियों के द्वारा बचत की राशि और जमा की गई राशि, मूलधन एवं ब्याज की राशि,जीविका संगठन सम्मान ऋण की राशि आदि शामिल है। मामले की शिकायत प्रखण्ड जीविका से संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी से की गई, लेकिन इस पर कोई जांच एवं कार्रवाई नहीं हो सकी है। जिससे दीदियों में नाराजगी है। इस फर्जी निकासी के मामले में जांच एवं कार्रवाई की मांग की गई है। मामले से संबंधित आवेदन प्रखंड से प्रदेश स्तर के विभिन्न अधिकारियों से की गई है और आवश्यक जांच एवं कार्रवाई की मांग की गई है। दिए गए आवेदन पर सुमित्रा देवी, ललिता देवी ,अमृता देवी, मुन्नी देवी, किरण देवी, गीता देवी,सुमित्रा देवी, ललिता देवी, सकीना खातून,जायदा, मुन्नी बेगम, गुलशन, शबाना खातून, जलेश्वर देवी, शिव कुमारी देवी,रेहाना खातून, रिंकू देवी आदि दर्जनों महिलाओं के हस्ताक्षर एवं निशान अंकित है। आवेदन में कहा गया है कि 8 से 10 समूहों के महिलाओं की राशि निकासी किया गया है। शुक्रवार को गांव की इन आक्रोशित महिलाओं ने बताया कि यदि 8 से 15 दिन के अंदर इन मामले में जांच एवं कार्रवाई नहीं हुई तो वे लोग प्रखंड मुख्यालय पर आमरण अनशन की रणनीति बना रहे हैं। इस बीच मामले की शिकायत मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी करने की रणनीति बनाई जा रही है।जीविका के प्रभारी बीपीएम राजीव रंजन ने बताया कि मामले की जांच एवं आवश्यक कार्यवाई की प्रक्रिया की जा रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *