मुजफ्फरपुर: सीता नवमी को ‘नारी गौरव दिवस’ के रूप में मनाने का आह्वान

0
2

 बज्जिकांचल विकास पार्टी की अपील

मुजफ्फरपुर। बज्जिकांचल विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र राकेश ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वैशाख शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि, जब जगत-जननी माता सीता का पुनौरा (सीतामढ़ी) की पावन भूमि से प्राकट्य हुआ था, बज्जिकांचल का सौभाग्य है। इस पावन अवसर को पार्टी ‘नारी गौरव दिवस’ के रूप में मनाती रही है।

उन्होंने बताया कि यह पर्व केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि नारी सम्मान और शक्ति का प्रतीक है। श्री राकेश ने कहा कि मां सीता को लक्ष्मी जी का अवतार माना जाता है, और उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त करने के लिए बज्जिकांचल वासियों को अपने-अपने घरों में मिष्ठान्न भोजन, भोग अर्पण, आरती, मंगल गीत, और मंगलदीप जलाने की अपील की गई है। पार्टी ने कामना की है कि माता सीता की कृपा से हर परिवार और गांव सुखी और समृद्ध हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here