The News15

मुजफ्फरपुर : बागमती संघर्ष मोर्चा ने जिलाधिकारी से की तटबंध निर्माण पर रोक लगाने की मांग

Spread the love

मुजफ्फरपुर। चास-वास-जीवन बचाओ बागमती संघर्ष मोर्चा के सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर बागमती नदी पर तटबंध निर्माण कार्य रोकने की मांग की। उन्होंने स्मार पत्र सौंपकर बताया कि सरकार ने पहले ही तटबंध निर्माण पर रोक लगाते हुए एक रिव्यू कमिटी गठित की थी, लेकिन अभी तक इसकी रिपोर्ट नहीं आई है। इसके बावजूद प्रशासन के सहयोग से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, जो अनुचित है।

जिलाधिकारी ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि इस संबंध में प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग को पत्र भेजा जाएगा। वहीं, मोर्चा ने मांग की कि निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाई जाए, अन्यथा जनता को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

प्रतिनिधि मंडल में मोर्चा संयोजक व माले नेता जितेंद्र यादव, नवल किशोर सिंह, जगन्नाथ पासवान, रणजीत सिंह, वैद्यनाथ मिश्र, मनोज यादव और विवेक कुमार शामिल थे।

संयोजक जितेंद्र यादव ने कहा कि मोर्चा जल्द ही बैठक कर आगे की रणनीति तय करेगा और यदि निर्माण कार्य नहीं रुका तो बागमती क्षेत्र में महापंचायत आयोजित की जाएगी।