
जांच के लिए पहुंचे एसडीपीओ
मोतिहारी । जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र स्थित चैता सरेह में शुक्रवार को धान के खेत में पानी पटाने गए एक युवक की देर रात धारदार हथियार से अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी। शनिवार की सुबह जब ग्रामीण खेत की ओर गए तो खून से लथपथ शव मचान पर पड़ा हुआ देखा तो शोर मचाया। इसके बाद लोगों ने गांव और घर वालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पकड़ीदयाल एसडीपीओ सुबोध कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान चैता निवासी शिवमंगल साह के 38 साल के बेटे छोटे लाल साह के रूप में हुई है। हत्या के पीछे की वजह अब तक सामने नहीं आई है। हालांकि कुछ लोग मामला प्रेम प्रसंग का बता रहे है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि छोटेलाल साह बीती रात खाना खा कर घर से एक किलोमीटर दूर अपने धान के खेत में मोटर से पानी पटाने गया था। रात में पानी पटाने के दौरान वह वही मचान पर सो गया, इसी बीच किसी ने धारदार हथियार से उसका चेहरा काट कर हत्या कर दिया।
जानकारी के अनुसार छोटेलाल की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह आलू प्याज का होल सेल काम करता था। पकड़ीदयाल और शेखपुरवा बाजार में उसका काम चलता था। तीन भाइयों में सबसे तेज तर्रार यही था। घर में सभी भाई मिलकर काफी तेजी से धंधा को आगे बढ़ा रहे थे। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार छोटेलाल को दो बेटी और एक बेटा है। बेटा होने के बाद दस दिन पहले पहले घर में खुशियां मनाई गई थी। वही जांच के लिए एफएसएल की मदद भी ली जा रही है। टीम को बुला कर जांच कराया जा रहा है। हत्या के बारे में परिजन कुछ भी नहीं बता रहे है। फिलहाल पुलिस शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।