जेल से छूटकर आए हत्या आरोपी को भाई समेत मारी गोली

0
17
Spread the love

-छपरा की वारदात
-खून का बदला खून!

 छपरा। बिहार के छपरा में रविवार को दो भाइयों को गोली मार दी गयी। सारण जिले के नया गांव थाना क्षेत्र के महादली चक फोरलेन सड़क पर पूर्व से चल रहे विवाद को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया। घायलों में सोनपुर थाना क्षेत्र के इस्माइल चक गांव के परमेश्वर राय का पुत्र सचिन कुमार तथा परसा थाना क्षेत्र के प्रसवाना गांव के रहने वाले शंभू राय का पुत्र दीपक कुमार शामिल हैं। दोनों रिश्ते में भाई थे। घटना की सूचना मिलते हैं नयागांव थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। सीनियर एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है।
पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामला जमीनी विवाद का है जो हरिहर शाह के परिवार सके साथ कई साल चल रहा है। इस मामले में हरिहर शाह के लड़के का हत्या पूर्व में हुई है। इस कांड में सचिन अभियुक्त है जो हाल के दिनों में ही जेल से छूटकर आया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सचिन अपने फुफेरे भाई के साथ बाइक से फुआ के घर जा रहा था। तभी दोनों को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। इस मामले में सोनपुर थाना क्षेत्र के इस्माइल चक के हरिहर साह, तथा अभिलेश शाह को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।
इस मामले में थाना अध्यक्ष ने कहा कि त्वरित कार्रवाई करते हुए जख्मी व्यक्ति को रेफरल अस्पताल सोनपुर में भर्ती करवाया गया। उनकी स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। नयागांव थाना द्वारा घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओ की जाँच कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। स्थिति सामान्य है। वहीं घटना सूचना मिलने के बाद सोनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर संबंधित थाना अध्यक्ष को एक-एक बिंदु पर जांच करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here