The News15

Muradabad News : भारतीय सोशलिस्ट मंच ने अग्निकांड में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत व्यक्त किया शोक 

Spread the love

भारतीय सोशलिस्ट मंच की 11 सदस्य टीम ने मोहल्ला असलतपुरा मुरादाबाद में हुए भीषण अग्निकांड में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मृत्यु तथा तीन मंजिला मकान जलकर राख होने पर वहां पहुंचकर शोक व्यक्त किया तथा हताहतों को सांत्वना दी। इस टीम ने परिवार के मुखिया को सरकार से अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने का भरोसा जताया। मंच की इस टीम में आदित्य कुमार एडवोकेट, शाहिद हुसैन एडवोकेट, चौधरी सुरेश सिंह एडवोकेट, जीत सिंह एडवोकेट, असलम पंचायती, ओपी सागर, फरहत उल्लाह खां, डॉक्टर अब्दुल सलाम, रिजवान उर रहमान, सुनील कुमार, कासिम मलिक आदि लोग मौजूद रहे। इस मौके पर मोहल्ले व आसपास के भारी संख्या में लोग एकत्रित थे और सभी परिवार के बचे हुए लोगों के साथ गमगीन थे पूरे मोहल्ले में सन्नाटा और दुख पसरा हुआ था।