दुकानदारों व रेहड़ी-फड़ी वालों को अतिक्रमण न करने की दी सख्त हिदायत
करनाल, (विसु)। नगर निगम आयुक्त डाॅ. वैशाली शर्मा के निर्देश पर शहर में घोषित हुए नो वेंडिंग जोन से रेहड़ी-फड़ी हटाने की कार्रवाई नगर निगम की टीम द्वारा शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई पिछले करीब 10 दिनों से चल रही आई.ई.सी. व मुनादी करवाने के बाद अमल में लाई गई है। यह जानकारी अतिरिक्त निगम आयुक्त अशोक कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि बुधवार को जोन नम्बर 2 में पड़ने वाले पुराने कमेटी चैक से रणबीर हुड्डा चैक तक सड़क पर लगी सभी रेहड़ी-फड़ी वालों को हटाया गया है। इसके साथ-साथ दुकानदारों द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण को भी हटाकर सामान को कब्जे में लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रवर्तन दल द्वारा सभी दुकानदारों व रेहड़ी-फड़ी वालों को दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत भी दी गई है।
कार्रवाई के दौरान कमेटी चैक के समीप श्री श्याम 56 भोग के दुकानदार द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के साथ-साथ उसका सामान भी कब्जे में लिया गया। परंतु सम्बंधित दुकानदार द्वारा नगर निगम के वाहन से सामान को जबरन तरीके से उतारा जाने लगा। टीम सदस्यों द्वारा मना करने पर दुकानदार ने हाथापाई शुरू कर दी, परंतु टीम द्वारा उसे समझाया गया और सरकारी कार्य में बाधा न डालने की बात कही गई। अतिरिक्त निगमायुक्त ने ऐसे दुकानदार, जो सरकारी कार्य में बाधा डालने की कोशिश करेंगे, को चेतावनी देते स्पष्ट किया कि ऐसा करने पर उनके विरूद्ध प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि शहर की मुख्य सडकों से भीड़-भाड़ कम करने व यातायात व्यवस्थित करने के मकसद को लेकर चार मुख्य सडकों को नगर निगम करनाल द्वारा नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है। इन सडकों के किनारे, फुटपाथ या पटरी पर कोई भी रेहड़ी-फड़ी नहीं लगा सकता।
यह सडकें हैं नो वेंडिंग जोन- अतिरिक्त निगमायुक्त ने बताया कि महाराजा अग्रसेन चैक से श्रीमद् भगवद् गीता द्वार तक, अम्बेडकर चैक से लोक निर्माण विश्राम गृह, पुराने कमेटी चैक से रणबीर हुड्डड्ढा चैक (कर्ण कैनाल पुलिया) तथा आई.टी.आई. चैक से सेक्टर-9 पुलिया तक सडकों को नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि आमजन की सहूलियत को देखते उपायुक्त महोदय की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
अतिरिक्त निगमायुक्त ने सभी रेहड़ी-फड़ी वालों से आग्रह करते कहा है कि उपरोक्त सडकों को नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है। कोई भी व्यक्ति इन मार्गों के किनारे, फुटपाथ या पटरी पर अपनी रेहड़ी-फड़ी ना लगाए। अगर कोई व्यक्ति रेहड़ी-फड़ी लगाता पाया गया तो सम्बंधित व्यक्ति का सामान जब्त करने के साथ-साथ उसका चालान भी किया जाएगा।