The News15

नगर निगम ने कूड़े में आग लगाने वाले 11 व्यक्तियों के किए चालान : डॉ. वैशाली शर्मा

Spread the love

खुले में निर्माण गतिविधि करने पर 41 भवन मालिकों को जारी किए नोटिस, दोबारा उल्लंघन करने पर लगेगा जुर्माना-निगमायुक्त

करनाल (विसु)। पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए नगर निगम करनाल गम्भीरता से कार्य कर रहा है। इसके लिए बनाई गई विभिन्न टीमें अपने-अपने क्षेत्र में दौरा कर प्रदूषण फैलाने वाली ईकाईयों व व्यक्तियों पर नकेल कस रही हैं। नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि बीते दिनों निगम अधिकारियों व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण गतिविधियों पर रोक तथा कूड़े में आग न लगने को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए थे।
खुले में निर्माण गतिविधि करने वालों को जारी किए 41 नोटिस- उन्होंने बताया कि भवन शाखा की टीम ने शहर में निर्माण गतिविधियां करने वाले 41 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। यह नोटिस उन्हें निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री जैसे बजरी, रेत, मिट्टïी, कोर्स सैंड व डस्ट इत्यादि को कवर करके नहीं रखे जाने पर जारी किए गए हैं। इसके अतिरिक्त वह भवन का निर्माण भी बिना ढके कर रहे थे। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा मौके पर ही सम्बंधित भवन मालिक से निर्माण सामग्री को कवर करवाया गया। उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति दोबारा उल्लंघन करते पाया गया, तो राष्टï्रीय हरित अधिकरण के नियमानुसार उसका चालान किया जाएगा।
कूड़े में आग लगाने के किए 11 चालान- उन्होंने बताया कि कूड़े में आग न लगने को लेकर निगम की टीमे सतर्क होकर कार्य कर रही हैं। इसे लेकर सफाई शाखा शहर में निरंतर निगरानी बनाए रखे हैं। उन्होंने बताया कि कूड़े में आग लगाने को लेकर 11 व्यक्तियों को पकड़ा गया और उनके मौके पर ही चालान किए गए तथा उन पर 6 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बावजूद प्रयोग करने वाले 9 दुकानदारों के चालान किए गए थे और उन पर 4 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त खुले में कूड़ा गिराने पर एक रेहड़ी को भी जब्त किया गया है।
जोन इंचार्ज व सफाई दरौगाओं की लगाई ड्यूटी- निगमायुक्त ने बताया कि शहर में प्रदूषण की मात्रा को कम करने के लिए जोन इंचार्ज व सफाई दरौगाओं की ड्यूटी लगाई गई है। यह सुनिश्चित करेंगे कि सम्बंधित क्षेत्र में कोई भी दुकानदार व ढाबा संचालक जेनरेटर सेट का प्रयोग नहीं करेगा और न ही तन्दुर जलाएगा। उन्होंने बताया कि अगर कोई ऐसी घटना दिखाई देती है, तो तुरंत मुख्य सफाई निरीक्षक को बताया जाए, ताकि सम्बंधित व्यक्ति का चालान किया जा सके।
उन्होंने बताया कि जोन इंचार्ज, सफाई दरौगा व सभी सफाई कर्मचारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में कूड़े में आग लगाने की कोई घटना न हो। उन्होंने बताया कि अगर कोई सफाई कर्मचारी भी कूड़ा एकत्रित करके उसमें आग लगाता पाया जाता है तो उसके विरूद्घ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।