The News15

मुंगेर : प्रांतीय एथलेटिक्स का शानदार उद्घाटन

Spread the love

मुंगेर। भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार के द्वारा बुधवार को जेएसए ग्राउंड, जमालपुर में 35वाँ प्रांतीय खेलकूद (एथलेटिक्स) का उद्घाटन विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के राष्ट्रीय मंत्री डॉ. कमल किशोर सिन्हा, भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार के प्रदेष सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानीगंज मुंगेर के अध्यक्ष अमरनाथ केशरी, सचिव अशोक कुमार, विभाग प्रचारक देवेन्द्र कुमार एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह के द्वारा संयुक्तरुप से बजरंगबली एवं भारतमाता के तस्वीर पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। इससे बच्चों का न सिर्फ शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है बल्कि यह सर्वांगीण विकास में भी सहायक है। खेल से बच्चों के जीवन में सहयोग, अनुशासन, संघर्ष एवं टीम वर्क की भावना का विकास होता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानीगंज के अध्यक्ष अमरनाथ केशरी ने कहा कि हमारा मन तभी स्वस्थ होगा जब हमारा तन स्वस्थ होगा। स्वस्थ शरीर के लिए खेलकूद आवश्यक है। इसके पूर्व खिलाड़ी भैया-बहनों द्वारा अभिवादन संचलन किया गया जिसमें भागलपुर, पटना, नालन्दा, गया, रोहतास, भोजपुर और मुंगेर विभाग के भैया शामिल हुए।
प्रांतीय खेलकूद प्रमुख राकेश कुमार पाण्डेय द्वारा ज्योति प्रज्वलन किया गया। यह ज्योति मुंगेर के विभिन्न मंदिरों, स्थानों से होकर लाया गया।जिसे राष्ट्रीय खिलाड़ी सौरभ, विभूति, बॉबी कुमार, अंजलि, हीरा मणि द्वारा मशाल प्रज्वलित किया गया।
उद्घाटन के पश्चात प्रतिभागियों के बीच सौ मीटर, चार सौ मीटर एवं तीन हजार मीटर का दौड़ तथा लौंग जम्प एवं शॉट पुट की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा योग प्रदर्शन, समारोह गीत, एकल गीत एवं ’श्री रामचंद्र कृपालु भजुमन’ पर समूह नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।
अतिथि परिचय प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह एवं कार्यक्रम का संचालन ऊमाशंकर पोद्दार द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, सुमंत कुमार, नीरज कौशिक, राजकुमार ठाकुर, सुरेश प्रसाद एवं सुदीप दास गुप्ता, सतीश कुमार सिंह, गंगा चौधरी, राकेश नारायण अम्बष्ठ, विनोद कुमार, परमेश्वर कुमार, प्रह्लाद राउत, अविनाश कुमार आदि भी थे।