मुंबई में शनिवार को सुबह बड़ा हादसा हुआ हैं. मुंबई के तारदेव में भाटिया अस्पताल के पास कमला बिल्डिंग की 20 मंजिला इमारत में आग लगी. बताया जा रहा है कि आग 18वें मंजिल पर लगी है और अभी तक 15 लोगों के घायल होने की खबर है. सभी को भाटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेस्क्यू अभियान भी जारी है
Mumbai Fire News :Taddev में Bhatiya Hospital के करीब Kamala Building में आग, 2 की मौत | The News15
