The News15

मऊ सीट पर मुख्‍तर अंसारी के बेटे अब्‍बास चल रहे पीछे, बीजेपी के अशोक सिंह ने बनाई बढ़त

Spread the love

द न्यूज 15

लखनऊ । उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतगणना जारी है। जेल में बंद बाहुबली मुख्‍तार अंसारी के बेटे अब्‍बास अंसारी मऊ सदर विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं। अब्‍बास अंसारी पिता मुख्‍तार अंसारी की पारंपरिक सीट पर ओपी राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर बीजेपी ने अशोक सिंह को मैदान में उतारा है। मऊ सदर सीट से कांग्रेस के माधवेंद्र बहादुर सिंह और बसपा से भीम राजभर भी मैदान में हैं। खबर लिखे जाने तक मऊ सदर सीट पर बीजेपी प्रत्‍याशी 2979 वोट से आगे चल रहे हैं।