Site icon

मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामला : सीसीटीवी के आधार पर दो संदिग्ध हिरासत में

 अभिजीत पाण्डेय

पटना। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी। त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। दोनों संदिग्धों की पुलिस की पूछताछ जारी है। वहीं पुलिस मुख्यालय की ओर से हत्याकांड की जांच के लिए एसटीएफ के तेज-तर्रार अफसरों की टीम को दरभंगा भेजा गया है।

विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की दरभंगा में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इन दोनों से पुलिस की टीम लगातार पूछताछ कर रही है।

पुलिस मुख्यालय ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए पटना से एसटीएफ के तेज-तर्रार अफसरों की टीम को दरभंगा भेजा है। एसटीएफ की टीम मामले की जांच में सहयोग करने के साथ अपराधियों की तलाश में छापेमारी भी कर रही है। पूरे मामले की जांच के लिए ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया गया है।

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को छह बजे सुबह जीतन सहनी की हत्या की सूचना मिली। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि उनकी हत्या रात में ही की गई होगी। उनके शव के पोस्टमार्टम के रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Exit mobile version