दिल्ली विधानसभा की तनातनी अब सड़कों पर भी आ गई है ! दरसअल एलजी वीके सक्सेना ने शिक्षकों के फ़िनलैंड जाने की माँग पर तत्काल रोक लगा दिया है जिसका विरोध करने दिल्ली के सीएम, डिप्टी सीएम सहित आप के कई विधायक विरोध करने पहुँचे ! केजरीवाल ने एलजी दफ्तर के दावों पर कहा है कि अगर एलजी ने शिक्षकों के प्रशिक्षण की फाइल नहीं रोकी है तो वह मुझे तुरंत एक चिट्ठी लिखें और बताएं कि उन्हें फिनलैंड में टीचर ट्रेनिंग से समस्या नहीं है और सारा विवाद अभी खत्म हो जाएगा।
LG साहब छात्रों को पढ़ने दो- केजरीवाल | Arvind Kejriwal On LG | Delhi News
