Movie Review Chandigarh kare Aashiqui | @The News 15 चंडीगढ़ करे आशिकी का धमाल

Movie Review chandigarh kare aashiqui ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में उनके साथ लीड में वाणी कपूर है..आपको बता दे कि फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है….जो इससे पहले ‘काई पो चे’ और ‘केदारनाथ’ जैसी फिल्में भी बना चुके हैं…. सोशल मैसेज को ह्यूमर में लपेटने वाले आयुष्मान ने इस बार भी कुछ ऐसी ही कोशिश की है…और उन्होनेंम बखुभी अपना किरदार भी निभाया है…साथ ही वानी कपूर और आयुष्मान खुराना की जोड़ी भी बेहद पसंद की जा रही है…तो आपक बताते है कि इस मूवी में लड़का और लड़की की मुलाकात होती हैं, और दोनों में प्यार होता है, फिर किसी वजह से दोनों अलग हो जाते हैं. उनके अलग होने की वजह पर ही पूरी कहानी घूमती है….मनु मुंजाल उर्फ आयुष्मान चंडीगढ़ का हट्टा-कट्टा लड़का है…वह अपना जिम चलाता है, जो मुंह में आए बेझिझक बोल डालता है. और भाईसाहब की एक ही हसरत है, GOAT बनने की…यानी गबरू ऑफ ऑल टाइम. वो फिटनेस कंपटीशन, जहां वो लगातार हारता आया है.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *