The News15

मोतिहारी पुलिस ने घरों की कुर्की-जप्ती, 32 गिरफ्तार तो 39 ने किया सरेंडर

Spread the love

मोतिहारी । पूर्वी चंपारण जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिला पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एक्शन मोड में है। इस क्रम में पुलिस मिशन कुर्की – जप्ती और मिशन अपराध नियंत्रण के अभियान में जुटी है। जिसमें हत्या, लूट सहित संगीन मामले के फरार अपराधियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू है। इस संबंध में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि न्यायालय से आदेश प्राप्त कर पूर्वी चम्पारण जिले में कुर्की-जप्ती की कार्रवाई की गई। जिसमें कुल-238 फरार अपराधियों के घर पुलिस पहुंची। कुर्की के क्रम में 32 घरों की कुर्की की कार्रवाई की गई। वहीं 39 अभियुक्तों ने कुर्की के भय से आत्मसमर्पण कर दिया। जबकि 32 फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। 26 नो एसेट रहा, 48 कुर्की के फरार अभियुक्त मृत घोषित पाए गए। जबकि 61 जमानत अथवा रिकॉल जमा किये। इस कारवाई में जिले के सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्षों ने कुर्की-जप्ती की कार्रवाई की।