पश्चिम चंपारण/बिट्टू कुमार,बेतिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि जर्जर होकर ध्वस्त होने के कगार पर पहुंचे नगर के ऐतिहासिक धरोहर कालीबाग मंदिर के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए डीपीआर बनाने के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसी के साथ नगर के हरिवाटिका न्यू बस स्टैंड का स्वीकृत विस्तार और अत्याधुनिक स्वरूप देने के लिए नव निर्माण और विस्तार का डीपीआर बनाने वाली एजेंसी का चयन कर लिया गया है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि सर्व प्रथम जारी निविदा के विरुद्ध प्राप्त चार एजेंसियों की तकनीकी और मानक आधार पर स्क्रुटनी की गई। इसके बाद चयनित तीन एजेंसियों के फाइनेंशियल बीड को स्थाई सशक्त समिति सदस्यों की बैठक में खोला गया।
सोमवार को देर शाम खोले जाने वाले फाइनेंशियल बीड में न्यूनतम पारिश्रमिक डिमांड अर्थात एल वन चयन की प्रक्रिया विहित प्रावधान के अनुसार पूरी की गई।श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसको लेकर जारी निविदा की निर्धारित प्रक्रिया के आधार कुल चार दावेदारों में से तीन शमार स्ट्रक्चर सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड पटना, आरके आर्टिटेक्ट पूर्णिया और इस्कॉन इंजीनियर्स मोतिहारी के फाइनेंशियल बीड में कालीबाग मंदिर और न्यू बस स्टैंड के लिए क्रमशः 0.39 और 0.49 फीसदी पारिश्रमिक डिमांड इस्कॉन इंजीनियर्स मोतिहारी द्वारा दाखिल किया गया है। जो तुलनात्मक चार्ट में सबसे कम पाया गया है। महापौर ने बताया कि निर्धारित शर्तों के आधार पर फाइनेंशियल बीड में शमार स्ट्रक्चर सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड पटना, आरके आर्टिटेक्ट पूर्णिया पारिश्रमिक की मांग इससे दोगुना से अधिक परिश्रमिक की मांग की गई थी। इसको लेकर पटना और पूर्णिया की दोनों एजेंसी के दावे को नगर निगम के वित्तीय लाभ के आधार पर खारिज कर दिया गया।
महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित कालीबाग मंदिर के जर्जर होकर ध्वस्त होने के कगार पर पहुंचने को लेकर उनके द्वारा राजस्व पर्षद अध्यक्ष श्री केके पाठक से मिल कर इसकी जानकारी देते हुए उक्त ऐतिहासिक धरोहर का मूल स्वरूप संरक्षित रहते हुए पूरे परिसर के मूल मंदिर सहित दर्जनभर से अधिक अन्य ऐतिहासिक मंदिरों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य की अनुमति राजस्व पर्षद अध्यक्ष के द्वारा नगर निगम को दी गई है। इसी प्रकार जिला मुख्यालय के हरिवाटिका बस स्टैंड का नव निर्माण और अत्याधुनिक सभी सुविधाओं से युक्त बस स्टैंड परिसर के विस्तार का डीपीआर बनाने के लिए एजेंसी का चयन किया गया है।महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसी के आधार पर कालीबाग के सम्पूर्ण मंदिर परिसर एवं उसके पोखरे का सौंदर्यकरण और दर्शनीय बनाना है। साथ ही जर्ज़र बस स्टैंड का नवनिर्माण कर यात्रियों को अत्यधिक सुविधा देते हुए नया स्वरूप देना है।
Leave a Reply