Morocco: मोरक्को में मंगलवार की शाम को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने (horrible case) आया है. पांच साल का मासूम खेलते खेलते 32 मीटर (100 foot) गहरे कुएं से गिर गया. इस हादसे को 4 दिन हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बच्चा कुएं (bore bell) में सुरक्षित (safe) है, हालांकि उसके सिर (head) में कुछ मामूली चोटें (minor injury) आई हैं. बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) लगातार जारी है. #morocconews #rescueoperation #borebell #horriblecase #Morocco
Morocco: 100 foot गहरे bore bell में फंसा 5 साल का मासूम, देखे फिर क्या हुआ | The News15
