50 से अधिक छात्र-छात्राएं सम्मानित

घोड़ासहन:-शिक्षा को प्रोत्साहित करने और मेधावी छात्रों के हौसले को सलाम करने के उद्देश्य से पूर्वी चम्पारण जिले के घोड़ासहन प्रखंड के टोनवा गांव में ग्लोबल क्लासेज के बैनर तले एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर वर्ष 2025 की बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर, प्रशस्ति पत्र, स्टडी टेबल और ग्राइंडर मिक्सर, इलेक्ट्रिक आयरन जैसे उपयोगी शैक्षणिक संसाधनों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मैट्रिक परीक्षा में 404 अंक प्राप्त करने वाली मनीषा कुमारी और 452 अंक लाने वाली आरती कुमारी, तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में 410 अंक प्राप्त करने वाली अंजलि कुमारी और 416 अंक लाने वाली अर्चना कुमारी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इनके अलावा रोशनी जायसवाल, सलोनी कुमारी सहित कुल 50 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शोभा उस समय और बढ़ गई जब सबसे अव्वल अंक प्राप्त करने वाली छात्रा को एक साइकिल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। जिससे वहां उपस्थित सभी विद्यार्थियों में उमंग और प्रेरणा की लहर दौड़ गई। कार्यक्रम में मुख्य व विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। जिसमे एडवोकेट मधुसूदन कुशवाहा जन सुराज के जिला सचिव व युवा प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य, पैक्स अध्यक्ष सुभाष कुमार, मुखिया प्रतिनिधि प्रभात कुमार, शिक्षिका मुन्नी देवी, दीनानाथ प्रसाद स्थानीय समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने मंच से अपने संबोधन में छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और शिक्षा को जीवन का सबसे मजबूत आधार बताया। मौके पर शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। ग्लोबल क्लासेज के सफल शैक्षणिक कार्य के लिए संस्था के डायरेक्टर गोविंदा कुमार, शिक्षक चन्दन मौर्या, सरताज आलम, कृष्णंदन कुमार समेत सभी शिक्षकों को भी विशेष सराहना मिली। अभिभावकों और ग्रामीणों ने शिक्षकों के योगदान की खुलकर प्रशंसा की और उन्हें धन्यवाद दिया कि उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाई है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *