Site icon

मुरादाबाद : मातृत्व दिवस की पूर्व सन्ध्या पर संवेदना स्कूल में मातृ दिवस मनाया गया

मंडी चौक में इस बार के मातृ दिवस को हम सभी देश वासियों की एक मात्र” भारत माता “को समर्पित किया गया
इस आयोजन के माध्यम से देश के नौनिहालो को अवगत करवाया गया कि हम जिस राष्ट्र के नागरिक हैं और हम सभी की जो एक सार्वभौमिक माँ है वो है भारत माता
और जब इस माँ की रक्षा सुरक्षा के लिए हज़ारो सैनिक सीमाओं पर रक्षा के लिये जान हथेली पर रखकर तैनात है तो हर भारतीय का एकमात्र उद्देश्य होना चाहिये अपने सैनिकों के जीवन की रक्षा हो सके यही महादेव से प्रार्थना अतः इस समय भारत माँ की रक्षा की प्रार्थना करते हुए यह दिवस भारत माता को समर्पित

कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम से यही संदेश पूरे देश को दिया न केवल बच्चों वरन् शिक्षिकाओं ने भी प्रस्तुति देकर यहीं कामना की

Exit mobile version