चरण सिंह राजपूत
Moradabad Crime: क्या मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में नहीं है ? लग तो नहीं रहा है। उत्तर प्रदेश तो अपराध मुक्त हो चुका है। जब से योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं तब से तो उत्तर प्रदेश में राम राज चल रहा है। सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के समर्थकों का तो यही दावा है। तो फिर मुरादाबाद में अपराध को इंगित कर रहा बिना कपड़ों के घूम रही महिला का यह वीडियो कैसे वायरल हो रहा है ! दावे कितने भी किये जा रहे है पर यह वीडियो सरकार ही नहीं बल्कि समाज को भी आईना दिखा रहा है।
चिंतनीय तो यह है कि बिना कपड़े के घूम रही इस महिला के पास से कितने वाहन भी गुजर रहे हैं। मतलब किसी को इस महिला को कोई कपड़ा ओढ़ाकर उसका शरीर ढकने की जरूरत महसूस नहीं हुई। पुलिस के अनुसार यह घटना एक सितंबर को भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी और पुलिस ने पीड़िता के रिश्तेदार के द्वारा सात सितंबर को दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है।
ऐसे में प्रश्न उठता है कि आखिर इस महिला की सुरक्षा के लिए पुलिस ने क्या किया ? भले ही पुलिस ने मेडिकल परीक्षण में बलात्कार की पुष्टि न की हो पर इसकी क्या गारंटी है कि इस महिला के साथ कुछ गलत न हुआ हो। वैसे समाज में ऐसे कितने दरिंदे घूम रहे हैं जो बेबस महिला को छोड़ दीजिये किसी अकेली महिला को पाकर अपनी हवश का शिकार बनाने को उतारू हो जाते हैं।
ऐसे में प्रश्न उठता है आखिर इस महिला के साथ ऐसा क्या हुआ है कि यह बदहवाश स्थिति में बिना कपड़ों के घूम रही है ? क्या मामले को देखकर कहा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश में लोगों के मन में कानून का कोई डर है ? क्या समाज इतना निर्दयी हो गया है कि किसी बिना कपड़ों के घूम रही महिला के प्रति उसके मन में कोई हमदर्दी न हो।
यदि इस महिला का न्यूड वीडियो वायरल हो रहा है तो क्या इस वीडियो बनाने से ज्यादा जरूरी उसे कपड़े पहनाना नहीं था ?
इस महिला को महिलाओं ने भी देखा होगा। क्या महिलाओं में मन में भी इसके प्रति कोई हमदर्दी नहीं जागी ? कोई महिला कैसे किसी महिला को बिना कपड़े के घूमती हुई देख सकती है ? क्या आरोपियों की गिरफ़्तारी मात्र से इस महिला को न्याय मिल जाएगा ? जिस महिला के कपड़े ही उसके बदन से उतर गए। जरा सोचिये कि उसे कितनी मानसिक प्रताड़ना और यातनाएं झेलनी पड़ी होंगी ?