MonkeyPox ने दी India में दस्तक ! | What is Monkeypox ? The News15 दुनिया अभी कोरोना (Corona) ओमिक्रोन (Omicron) ब्लैक फंगस (Black Fungs) जैसी महामारी से निकली भी नही कि एक और खतरनाक महामरी ने दस्तक दे दी है, जिसका नाम है मंकीपॉक्स (MonkeyPox). आपने ये नाम पहले भी सुना होगा लेकिन तब इसके केस भारत में नही मिले थे लेकिन अब दुनिया के 71 देशों में फैल चुका मंकीपॉक्स अब भारत में भी आ गया है.