Mohit’s Murder or Accident : ज्ञापन देकर बताई अपनी पीड़ा
Mohit’s Murder or Accident : उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के गांव परकुशी, मुरादनगर निवासी मोहित पुत्र ओमप्रकाश की हत्या हुई या हादसा की जांच की मांग को लेकर सीपीआईएम जिला सचिव कामरेड बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार को साथ लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला तथा कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन दिया।
Also Read: देश को बड़ा संदेश है सीजेआई का विधायिका पर निशाना साधना
Memorandum Given : ज्ञापन में कहा गया है कि मोहित 28 जून को सुबह 9:00 बजे घर से गाजियाबाद जाने के लिए निकला था लेकिन शाम तक घर वापस नहीं आया तो परिजनों द्वारा थाना मुरादनगर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई इस इसके अलावा परिजनों द्वारा अपने स्तर पर भी खोजबीन जारी रखी गई, जिसमें 29 जून 2022 को मोहित के कपड़े गंग नहर के किनारे पड़े होने की सूचना मिली जिसके बारे में तुरंत स्थानीय स्तर पर पुलिस को सूचना दी गई।
यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते है
थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा वहां से मोहित के कपड़े बरामद कर लिए गए बाद में जानकारी प्राप्त हुई कि 28 जून 2022 को मौत के साथ जिन दो युवकों को देखा गया था, उन दोनों को थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा पकड़ कर पूछताछ की जा रही है वहीं से पता चला कि पुलिस कस्टडी में दोनों युवकों द्वारा मोहित के आत्महत्या किए जाने की जानकारी दी गई है।
Police accused of not Cooperating : ऐसे में सवाल उठता है कि पकड़े गए दोनों युवकों को मोहित द्वारा आत्महत्या किए जाने की जानकारी थी तो उन्होंने पुलिस और परिवार वालों को उसी समय अवगत क्यों नहीं कराया इस बात की जांच किए जाने की जरूरत है, जिससे सच्चाई का पता लग सके। इसके साथ ही अभी तक ना तो मोहित मिला है और ना ही उसकी लाश बरामद हुई है जिसकी वजह से पीड़ित परिवार एवं उनके सभी रिश्तेदार बहुत अधिक परेशान हैं।
पत्र के माध्यम से सीपीआईएम ने मांग करते हुए मुरादनगर पुलिस द्वारा घटना की जल्द से जल्द खुलासा करने/ कराने की मांग की गई है और यदि कोई हत्या किए जाने जैसी बात साबित होती है तो दोषियों को गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा दिलाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का अनुरोध किया गया है।
प्रतिनिधि मंडल में माकपा नेता ईश्वर त्यागी, जे पी शुक्ला, गंगेश्वर दत्त शर्मा, लता सिंह, पूनम देवी, जनवादी महिला समिति के नेता चंदा बेगम आदि ने हिस्सा लिया।