Mohali MMs Video :  बेशर्मी और बेहयाई की पराकाष्ठा है चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी Video कांड!

0
334
Spread the love

Mohali MMs Video : एक छात्रा ने ही कर दिया अपनी साथियों के विश्वास का खून, हाथ भी नहीं कांपे छात्राओं के नहाते हुए वीडियो बनाते और कथित ब्वॉय फ्रेंड को भेजते हुए

चरण सिंह राजपूत 
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं के नहाते हुए वीडियो बनाने और अपने  कथित ब्वॉय फ्रेंड  को भेजने के मामले को सामान्य घटना नहीं माना जा सकता है। यह ने केवल वीडियो संबंधित छात्राओं की इज्जत और भविष्य का मामला है बल्कि दूरदराज अपने बेटियों को पढाई करने भेजने वाले माता पिता से जुड़ा मामला भी है। आखिर इस छात्रा ने क्या सोचकर वीडियो बनाया होगा ? क्या उसे इसका थोड़ा भी भान नहीं था कि एक न एक दिन यह मामला खुलेगा जरूर। जब यह मामला खुलेगा तो उसका क्या होगा। उसके परिजनों को कितना झेलना पड़ेगा। जब इस वीडियो का पता उन छात्राओं को चलेगा तो उन पर क्या बीतेगी ? क्या यह आज का मॉडर्न जमाना है ? क्या यह आज की पीढ़ी को दी गई छूट का परिणाम है ? क्या इस तरह के बच्चों के लिए परिवार और समाज कुछ नहीं रह गया है ?  क्या समाज में पैदा हो रही निर्लज्जता और बेहयाई है ?
 
जरा सोचिये छात्रा किस युवक को अपना फ्रेंड बना रखा था जिसकी लालसा दूसरी लड़कियों को नहाते हुए देखने की थी। क्या इस सोच की चपेट में नई पीढ़ी जकड़ती जा रही है ? क्या दूर दराज पढ़ने जाने वाले बच्चों को कुछ बिगड़े हुए बच्चे बिगाड़ दे रहे हैं ? क्या हॉस्टलों में पैदा होती गंदगी के प्रति जागरूकता पैदा करने की जरुरत नहीं है ? क्या आज की शिक्षा को बनाये जा रहे धंधे के चलते बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं किया जा रहा है ?
दरअसल बात चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के इस वीडियो कांड की ही नहीं है। इस तरह के मामले जगह जगह देखने को मिल रहे हैं। समाज में आई इस गंदगी के लिए कौन जिम्मेदार है ? सोशल मीडिया पर जो अश्लीलता परोसी जा रही है, यह नई पीढ़ी को बर्बादी की ओर ले जा रहा है। कोरोना काल के बाद तो अश्लीलता ने धंधे को रूप ले लिया है। वेब सीरीजों पर तो अश्लीलता परोसी ही जा रही है। साथ ही रिश्तों को तार-तार कर अश्लील वीडियो बनकर सोशल मीडिया पर डाली जा रही है। क्या इन सबके लिए जिम्मेदार तंत्र भी जिम्मेदार नहीं हैं ? एक समय था कि गलत हरकत करने पर पड़ौसी के साथ ही कोई अजनबी भी उसे डांट डपट देता था। आज की तारीख में जरा किस बच्चों को डांटकर दिखा दो। परिजन मारने और मरने को तैयार हो जाएंगे।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो कांड के लिए क्या बस यूनिवर्सिटी और वीडियो बनाने वाली और अपने कथित ब्वाय फ्रेंड को भेजने वाली छात्रा और ही इस कांड के लिए  भेजने वाली छात्रा और वायरल कराने वाला युवक ही है ? क्या स्वतंत्रता के नाम आज का दूषित माहौल भी इसके लिए जिम्मेदार नहीं है ? समाज में ऐसे कितने बच्चे हैं जो न केवल अपने माता पिता को कुछ समझते हैं बल्कि उनेक लिए बड़ों के सम्मान का कोई मतलब नहीं है। ये बच्चे सब कुछ करने को ही अपनी स्वतंत्रता समझने लगते हैं। क्या इस छात्रा का करियर पूरी तरह से चौपट नहीं हो गया है ? क्या संबंधित का भविष्य के साथ ही जीवन भी खतरे नहीं आ गया है ? मतलब गलत काम का गलत नतीजा ही होता है।
जरा सोचो उन छात्राओं के माता पिता की मानसिक स्थिति क्या होगी, जिनकी बेटियों की वीडियो इस छात्रा ने बनाई है। क्या नाहते हुए छात्राओं का वीडियो मंगाने वाला युवक अपनी बहन का नाहते हुए वीडियो बर्दाश्त कर पायेगा ? जो छात्रा वीडियो बना रही थी, उसने जरा सा भी सोचा कि यदि कोई इसका नाहते हुए वीडियो बनाकर किसी लड़के को भेज दे और उसे पता चले तो उसकी मानसिक स्थिति क्या होगी ?

इस घटना के बाद 8 छात्राओं ने आत्महत्या की कोशिश की है। इनमें से एक की हालत गंभीर है। हालांकि, मोहाली पुलिस ने छात्राओं के खुदकुशी की बात से इनकार करते हुए कहा कि ये झूठ है और इस तरह की अफवाह फैलाई जा रही है। हालांकि, अब इस केस में एक नया खुलासा हुआ है।

मोहाली के एसएसपी के मुताबिक, गिरफ्तार की गई छात्रा ने पूछताछ में बताया है कि उसने किसी दूसरी छात्रा का वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया है। उसने सिर्फ अपना ही वीडियो रिकॉर्ड करके भेजा है। एसएसपी के मुताबिक, आरोपी का मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। बता दें कि इससे पहले कहा जा रहा था कि कॉलेज की ही एक छात्रा ने कई छात्राओं का नहाते समय वीडियो बनाया और उसे अपने किसी पुरुष मित्र को भेजा था, जिसने उसे इंटरनेट पर अपलोड कर दिया था। हालांकि अभी इस छात्रा की बात पर विश्वास नहीं किया जा सकता है। यह तो पूरी जांच के बाद ही पता चल पाएगा की इस छात्रा ने अपना वीडियो ही युवक को भेजा है या फिर दूसरी छात्राओं के वीडियो भी बनाये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here