मुन्ना बने सीआई तो प्रभात बने छौड़ादानो के एसएचओ
मोतिहारी । एसपी स्वर्ण प्रभात की कार्यशैली से अपराधियों के साथ साथ लापरवाह पुलिस पदाधिकारी पहले से सकते में चल रहे थे। वहीं अब नये डीआईजी हरि किशोर राय के भी सख्त पुलिसिया कार्यशैली के भंवर में मोतिहारी मुफस्सिल इंस्पेक्टर एवं छौड़ादानो के थानाध्यक्ष फंस गए। मुफस्सिल इंस्पेक्टर ने हत्याकांड में लापरवाही बरती थी। डीआईजी के निर्देश पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने दोनों पुलिस पदाधिकारी को पदमुक्त कर दिया है। साथ ही एसपी ने मुफस्सिल इंस्पेक्टर पद की कमान मुन्ना कुमार तो छौड़दानो थानाध्यक्ष की कमान प्रभात कुमार को सौंपा है। बताया कि
हत्याकांड में लापरवाही को लेकर मुफ्फसिल अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर अरशद रजा और छोड़ादानों के थानाध्यक्ष पर डीआईजी के निर्देश पर विभागीय कार्रवाई शुरू हुई।