Site icon

मोदी ने लगाई सांसदों की फटकार

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद सत्र के दौरान सांसदों की गैरहाजिरी पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए नजर आए… बीजेपी संसदीय दल की बैठक में सासंदों की गैरहाजरी पर पीएम ने कहा कि सदन में सभी सांसदों को रहना होगा… चाहे कोई बिल हो या ना हो … पर सभी सांसदों की हाजरी जरुरी हैं…पीएम ने नाराजगी जताते हुए सांसदों को सख़्ती से आदेश देते हुए कहा कि सांसद अपने में परिवर्तन लाएं नहीं तो समय के साथ अपने आप परिवर्तन हो जाएगा

Exit mobile version