मोदी है तो मुमकिन है : सुरेंद्र कुमार

0
289
Spread the love

भाजपा नेता ने बिहार विधान परिषद चुनाव में एनडीए की जीत पर जाहिर की प्रसन्नता

द न्यूज 15 

नई दिल्ली। भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार ने बिहार विधान परिषद चुनाव में एनडीए की जबरदस्त जीत पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि मोदी है तो मुमकिन है। उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पांच राज्यों के चुनाव 4-1 से जीत दर्ज करने के बाद जिस प्रकार से एनडीए को बिहार विधान परिषद चुनाव में भी भारी जीत मिली है। उन्होंने कहा कि देश की जनता भाजपा की नीतियों से प्रभावित है। सुरेंद्र कुमार का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई देश चौमुखी विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को भाजपा से राजनीति सीखनी चाहिए। लोकतंत्र के लिए विपक्ष का मजबूत होना भी बहुत जरूरी है। इसलिए विपक्ष को अब बंगलो की राजनीति छोड़कर बीजेपी की नीति अपनानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here