जिला कर बार एसोसिएशन करनाल और हरियाणा टैक्स बार एसोसिएशन के द्वारा जीएसटी व आयकर पर कर संगम 2025 सेमिनार का आयोजन
करनाल, (विसु)। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि देश की तरक्की का आंकलन अर्थव्यवस्था से होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए गंभीरता से कार्य किया है। टैक्स व जीएसटी के नियमों का सरलीकरण करके बड़े बदलाव किए हैं जिससे व्यापारी वर्ग के साथ-साथ आम लोगों को भी बड़ी राहत मिली है ।
हरविन्द्र कल्याण जिला कर बार एसोसिएशन करनाल और हरियाणा टैक्स बार एसोसिएशन के द्वारा जीएसटी व आयकर पर कर संगम 2025 सेमिनार के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सेमिनार से अच्छा संवाद होता है और संवाद से ही हर समस्या का हल निकलता है । उन्होंने कहा कि किसी भी देश की ताकत उसकी वित्तीय शक्ति से आंकी जाती है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाने का कार्य किया है, जोकि निश्चित तौर पर विकसित भारत के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की मजबूती में जहां टैक्स पेयर का योगदान है वहीं पर मजदूर वर्ग के योगदान को भी नकारा नहीं जा सकता, उनका योगदान भी सराहनीय है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले वर्ष जब जमुना में बाढ़ की स्थिति बन गई थी और ऐसी स्थिति में मजदूर वर्ग के लोग मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर जमुना के बांध पर डटे रहे और जमुना के बांध को टूटने नही दिया। इस प्रकार के बहुत से उदाहरण मिल जाते है। उन्होंने यह भी कहा कि भगवान ने हमें देनें के लायक बनाया है कि हम टैक्स के माध्यम से अपने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में सहयोग कर रहे हैं। सेमिनार विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण ने सभी अधिवक्ताओं का मनोबल बढ़ाया और हरियाणा की प्रगति के लिए ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की अपील की ।
सेमिनार में तरुण अरोड़ा दिल्ली ने जीएसटी निर्धारण पर अपना व्याख्यान दिया और जीएसटी पर परिचर्चा की गई जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा के अधिवक्ताओं को संबोधित किया और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि रविंद्र राणा, अभिषेक बत्रा, उप आबकारी उपायुक्त एवं डायरेक्टर वृंदा ओवरसीज ने शिरकत की। सेमिनार में डॉ. राकेश गुप्ता एडवोकेट दिल्ली ने आयकर के विभिन्न धाराओं पर विस्तार से व्याख्यान दिया।
सेमिनार के पहले भाग में तरुण अरोड़ा दिल्ली ने जीएसटी निर्धारण पर अपना व्याख्यान दिया और जीएसटी पर परिचर्चा की गई जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा के अधिवक्ताओं को संबोधित किया और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि रविंद्र राणा, अभिषेक बत्रा, उप आबकारी उपायुक्त एवं डायरेक्टर वृंदा ओवरसीज ने शिरकत की। सेमिनार के दूसरे भाग में डॉ. राकेश गुप्ता एडवोकेट दिल्ली ने आयकर के विभिन्न धाराओं पर विस्तार से व्याख्यान दिया। इस कार्यक्रम में हर्षित बंसल संयुक्त आयकर आयुक्त आयकर विभाग, विवेक गुप्ता ओसवाल पंप, जितेंद्र पाहुजा जोनल अध्यक्ष जेसीआई क्लब, अनूप भारद्वाज निदेशक नॉर्थ इंडिया लाइसेंस और रवि चांदना अशोक ट्रेंड्स ने शिरकत की इस सेमिनार में अनीश अरोड़ा प्रधान जिला कराधान बार एसोसिएशन और नवीन गुप्ता प्रधान हरियाणा टैक्स बार एसोसिएशन और संजय मदान वाइस चेयरमैन हरियाणा टैक्स बार एसोसिएशन ने आए हुए सभी अधिवक्ताओं का स्वागत किया। महेंद्र सिंह सचिव हरियाणा स्टेट टैक्स बार एसोसिएशन और जितेंद्र भारती सचिव जिला कर बार संगठन ने मंच संचालन किया। भीम सिंह उप प्रधान और प्रवेश शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया । सेमिनार में हरियाणा राज्य के विभिन्न जिलों से आए से 200 से ज़्यादा वकीलों ने भाग लिया ।
इस मौके पर सतीश आर्य , सतीश अरोड़ा , हरबंस सिंह रमन मल्होत्रा मयंक आहूजा सुमित बतला , प्रिया गर्ग , साहिल अरोरा, मनीष जैन , राजकुमार शर्मा , संजय पुरी , कमल ढींगरा, मोहित शर्मा , नितिन गोयल , नवनीत अरोरा आदि ने भाग लिया।