
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की है, जिसे किसानों के लिए एक बड़ा तोहफा माना जा रहा है। 28 मई को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2025-26 विपणन सत्र के लिए 14 खरीफ फसलों के MSP को मंजूरी दी। धान का MSP ₹69 बढ़ाकर ₹2,369 प्रति क्विंटल और तुअर दाल का MSP ₹450 बढ़ाकर ₹7,850 प्रति क्विंटल कर दिया गया है। अन्य फसलों जैसे कपास, सोयाबीन, मूंग, उड़द, ज्वार, बाजरा, मक्का, रागी, सूरजमुखी, तिल, और मूंगफली के MSP में भी वृद्धि की गई है। यह निर्णय किसानों की आय बढ़ाने और फसल विविधीकरण को प्रोत्साहन देने के लिए लिया गया है, जिसमें तिलहन और दालों पर विशेष जोर दिया गया है। सरकार का दावा है कि यह कदम किसानों को उनकी उपज के लिए बेहतर मूल्य सुनिश्चित करेगा।