विधायक रामकुमार कश्यप ने कुंजपुरा अनाज मंडी का किया दौरा

मंडी अधिकारियों, आढ़तियों व खरीद एजेंसियों के अधिकारियों से की बातचीत, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

करनाल, (विसु) । विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने कुंजपुरा अनाज मंडी का दौरा कर गेंहू खरीद कार्य का निरीक्षण किया तथा फसल खरीद को लेकर मंडी अधिकारियों, आढ़तियों व खरीद एजेंसियों के अधिकारियों से बातचीत की और जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी व कर्मचारी फसल खरीद सीजन में तत्परता से अपनी ड्यूटी निभाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी भी तरह की परेशानी न आए और तय समय पर उनके खाते में पेमेंट का भुगतान हो।
विधायक ने अपने दौरे के दौरान मंडी के गेट पर किसानों के गेट पास की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि गेट पास काटे जाने के दौरान किसी तरह की कोताही न बरती जाए। इसके बाद उन्होंने गेहूं की ढ़ेरियों पर पहुंचकर फसल खरीद का जायजा लिया और गेहूं की नमी चैक करवाई व गेंहू तुलाई को भी जांचा। उन्होंने मंडी अधिकारियों से कहा कि किसानों की सुविधा के लिए मंडी परिसर में साफ-सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई प्रतिदिन सुचारू रूप से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी गेहूं खरीदा जाए उसे 48 घंटे के अंदर मंडी से उठाया जाए, फसल के उठान के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रांसपोर्टेशन भी होना चाहिए और फसल के उठान और उतरवाने के लिए पर्याप्त संख्या में श्रमिक भी होने चाहिए। विधायक ने इस दौरान मार्केट कमेटी द्वारा की गई तैयारियों की भी समीक्षा की और खरीद एजेंसियों व आढ़तियों से भी बातचीत की तथा कहा कि बारदाने व फसल तुलाई संबंधी कोई समस्या न आए।
उन्होंने इस दौरान किसानों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि फसल खरीद कार्य में उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी उपज की खरीद समय पर और पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित करने के अलावा गेहूं का भुगतान भी समय पर करेगी। उन्होंने कहा लिए सफाई, तुलाई, उठान, बारदाना और भुगतान प्रणाली जैसी सभी आवश्यक व्यवस्था पूरी कर दी गई हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *