इंद्री (सुनील शर्मा)
विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने इंद्री अनाज मंडी का औचक निरीक्षण कर गेहूं की आवक व उठान कार्य के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही मार्किट कमेटी के कार्यालय में अधिकारियों व खरीद एजेंसियों की बैठक ली व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आढ़तियों एवं किसानों की समस्याएं सुनीं और उनसे बातचीत की। उन्होंने मंडी से खरीदे गए गेहूं के शीघ्र उठान के निर्देश संबंधित गेहूं खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को दिए।
विधायक ने अनाज मंडी निरीक्षण के दौरान कहा कि किसानों की गेहूं की फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदा जाएगा और किसान को फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अनाज मंडी में गेहूं की आवक अधिक होने की वजह से उठान के कार्यों में दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसलिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मंडी से गेहूं के उठान में और अधिक तेजी लाए। उन्होंने किसानों व आढ़तियों से यह भी अपील की कि वे प्रशासन के साथ आपसी सहयोग व तालमेल से फसल के उठान की समस्या को दूर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित किए गए मानकों के अनुसार किसानों की फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद किया जाएगा।
विधायक ने मंडी में आई गेहूं की ढेरियां पर जाकर मशीन के माध्यम से नमी को जांचने के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से मंडियों में अब तक हुई आवक, खरीद, उठान, गेट पास, ट्रांसपोर्टेशन सहित अन्य विषयों के बारे में फीडबैक रिपोर्ट भी ली। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को इस बात पर फोकस रखना चाहिए कि मंडियों में किसानों और व्यापारियों को पीने के पानी, शौचालय, सफाई व्यवस्था, बिजली सहित अन्य सुविधाएं मिले। इस मौके पर मार्किट कमेटी के अधिकारियों सहित काफी संख्या मे मंडी के आढ़ती व किसान उपस्थित रहे।
विधायक रामकुमार कश्यप ने इंद्री अनाज मंडी में चल रही गेहूं खरीद का किया मुआयना

Leave a Reply