
इंद्री । विधायक एवं चीफ व्हीप रामकुमार कश्यप ने सोमवार को उपमंडल नागरिक अस्पताल में फर्स्ट रेफरल यूनिट का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में अस्पताल में पहुंचने पर विधायक का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर विधायक एवं चीफ व्हीप रामकुमार कश्यप ने कहा कि अब अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर, ब्लड स्टोरेज यूनिट और ऑटोमेटिक बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर की सुविधा उपलब्ध हो गई है, जिससे गर्भवती महिलाओं को ऑपरेशन और मरीजों को खून एवं 25 प्रकार के लैब टेस्ट के लिए करनाल रेफर नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने नागरिकों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए दृढ़ संकल्पित है। इसी दिशा में, सरकार द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का संचालन किया जा रहा है, जिनका उद्देश्य आमजन तक सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। प्रदेशभर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और नागरिक अस्पतालों का जाल बिछाया गया है।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और नवीनतम तकनीकों को अपनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। अस्पतालों में आधुनिक उपकरण लगाए जा रहे हैं और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों को नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही इन स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाएं। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. रेनु चावला, उप सिविल सर्जन (प्रतिरक्षण) डॉ. नीलम दुहाडिय़ा, सी.एच.सी. कुंजपुरा के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.संदीप अबरोल, एसडीसीएच इंद्री के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतवीर सिंह मौजूद रहे।