The News15

विधायक ने सुनी लोगों की समस्या

Spread the love

-त्वरित कार्यवाई के निर्देश
-विंभिन्न संदर्भों में लोगों की थी परेशानी

मुजफ्फरपुर/बन्दरा। सम्वाददाता।

प्रखंड के बरियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान गायघाट विधायक निरंजन राय ने लोगों की समस्याओं की सुनवाई की। संबंधित मामलों में आवश्यक करवाई के निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिए। इस दौरान नूनफारा,कैला,बखरी,मोहनपुर,सबलडीहा, सोनबरसा,उसरा,बलिगामा के लोगों ने विद्युत समस्या, संपर्क सड़क,पेंशन,राशन-किरासन एवं आवास योजना से जुड़े हुए मामलों की शिकायत की है।जिसमें संदर्भित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाई करने का निर्देश विधायक ने दिया। अध्यक्षता बबलू कुमार यादव एवं संचालन विनय यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन रमेश महतो कर रहे थे।