Site icon

विधायक जगमोहन आनंद ने जगतगुरु ब्रह्मानंद सरस्वती जी के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों में की शिरकत व हवन यज्ञ में आहुति डाली,

जगतगुरु ब्रह्मानंद जी के आश्रम में शीश नवाया और गुरुजी का आशीर्वाद प्राप्त किया

करनाल, (विसु)। विधायक जगमोहन आनंद ने आज जगतगुरु स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज के जन्मोत्सव पर गांव काछवा व कमालपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। वे यहां आयोजित महायज्ञ व भंडारे में शामिल हुए। उन्होंने हवन यज्ञ में आहुति डाली और जगतगुरु ब्रह्मानंद सरस्वती जी के आश्रम में शीश नवाकर गुरूजी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
विधायक ने कहा कि गुरु ब्रह्मानंद जी ने मानवता की सेवा को सच्ची सेवा बताते हुए मानव कल्याण के लिए काम करने की प्रेरणा दी। लोगों को वेदों की शिक्षाओं पर अमल करने की सीख दी। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए मानव जाति, समाज व राष्ट्र हित में निरंतर अपना योगदान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जो संदेश गुरू ब्रह्मानंद जी ने अपने जीवनकाल में मानवता व समाज के लिए दिया, उन विचारों के साथ जुडक़र अपने जीवन को आगे बढ़ाएं और एक अच्छे इंसान के साथ-साथ एक अच्छा नागरिक भी बनें। हमें महापुरूषों के जीवन का अनुसरण करना चाहिए। जगतगुरू स्वामी ब्रह्मानंद जी ने अपना जीवन निर्दोष व गरीबों की सेवा में बिताया। उन्होंने अपने जीवन में समाज में फैले हुए अंधविश्वास, अशिक्षा जैसी निंदनीय प्रथा का दृढ़तापूर्वक विरोध किया।
इस अवसर पर गांव के काछवा गांव के सरपंच डॉ. दीपक, प्रधान जोगिंदर सिंह, महामंत्री बंसीलाल सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Exit mobile version