The News15

विधायक जगमोहन आनंद ने सुनी जन समस्याएं, बोले- अधिकारी जल्द से जल्द करें समस्याओं का समाधान

Spread the love

करनाल, (विसु)। विधानसभा के विधायक जगमोहन आनंद ने मंगलवार को अपने निवास स्थान पर आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, उन्होंने बारी-बारी से सभी की समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इसके साथ-साथ उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करें।
इस दौरान विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि उनके लिए जनसरोकार सर्वप्रथम है। करनाल की जनता ने उन्हें चुनकर विधानसभा भेजा है। उनकी शिकायतों, मांगों और समस्याओं को सुनना व उनका समाधान करना उनका पहला कर्तव्य है। विधायक ने कहा कि लोगों के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं। करनाल की जनता की सेवा करना उनका दायित्व है। इस कार्य में वे निरंतर लगे रहेंगे।