बन्दरा के हत्था में विधायक ने किया बाइक एजेंसी का उद्घाटन

0
34
Spread the love

 दीपक 

मुजफ्फरपुर/बन्दरा आरजेडी के गायघाट विधायक निरंजन राय ने शनिवार को जिले एवं प्रखण्ड के सुदूरवर्ती एवं सीमाई क्षेत्र हत्था हाट चौक पर बजाज बाइक एजेंसी का फीता काटकर उद्घाटन किया । प्रोपराइटर अमीर खुसरो ने बताया कि इसमें पल्सर , प्लैटिना , एन एस आदि मॉडल की गाड़ियां उपलब्ध है । शुभारंभ के अवसर पर पूर्व प्रमुख दिनेश राय, राजद अल्पसंख्यक सेल के जिला उपाध्यक्ष गाजी शहनवाज , जिला महासचिव विनय कुमार यादव , हत्था पंचायत अध्यक्ष संतोष यादव , अल्पसंख्यक सेल के प्रखंड अध्यक्ष शौकत अली मुन्ना , डॉ. खुर्शीद आलम, मो. शाहिद इकवाल, युवा अध्यक्ष मनोज राज, पिन्टु यादव आदि भी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here