
ग्रामीणों को अब मिलेगा बैंकिंग की सुविधाओं का स्थानीय लाभ
बंदरा। स्थानीय विधायक निरंजन राय ने सोमवार को सीमरा गांव में बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी केंद्र का शुभारंभ किया। इस केंद्र के शुरू होने से गांव और आसपास के इलाके के लोगों को अब बैंकिंग कार्यों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
केंद्र संचालक गौरव कुमार, जो पूर्व मुखिया मनोज गुप्ता के पुत्र हैं, ने जानकारी दी कि इस सीएसपी केंद्र के माध्यम से उपभोक्ता प्रतिदिन 10,000 रुपये तक की नकद निकासी और 30,000 रुपये तक की जमा कर सकते हैं।
उद्घाटन समारोह में पीरापुर शाखा के प्रबंधक कृष्ण कुमार, मनोज गुप्ता, राजद नेता दिलीप चौधरी, जिला महासचिव विनय कुमार यादव, बबलू यादव और अजय चौधरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस पहल से सीमरा क्षेत्र में बैंकिंग सेवाओं की पहुँच सुलभ होगी और ग्रामीणों को डिजिटल बैंकिंग का भी लाभ मिलेगा।