विधायक ने मोरवा में 36 लाख की योजना का किया उद्घाटन

समस्तीपुर। जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में विधायक रणविजय साहू के द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत 36 लाख से नव निर्मित चार योजनाओं का नारियल फोड़कर फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। जिसमें हरपुर भिंडी पंचायत के वार्ड संख्या 5 में नौ लाख रुपए की लागत से बने काली मंदिर के निकट से मवेशी अस्पताल की ओर जाने वाली सड़क, हरपुर भिंडी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर भिंडी में छः लाख रुपए की लागत से बने चार दिवारी, हरपुर भिंडी पंचायत के वार्ड 11 में अंबेडकर चौक के समीप छः लाख रुपए की लागत से बने अंबेडकर भवन का सौंदर्यकरण, गुणाई बसही पंचायत के के पांच में पंद्रह लाख रुपए की लागत से नव निर्मित शारदा पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि सभी मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत नव निर्मित योजनाओं का उद्घाटन कर आमजन को समर्पित किया गया है। अंबेडकर जयंती के मौके पर विधायक ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगह पर अंबेडकर जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कर्पूरी ठाकुर, राहुल राय सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *