सड़क निर्माण प्रस्ताव की अस्वीकृति पर विधायक ने जताया नाराजगी

0
61
Spread the love

कहा : मंत्री को कराया गया मामले से अवगत,फिर भी की गई अनसुनी
घटिया राजनीति पर जताई नाराजगी
आंदोलन जारी रखने की चेतावनी

दीपक कुमार तिवारी

पटना। ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री अशोक चौधरी से गायघाट विधायक निरंजन राय ने मिलकर पिलखी पुल चौक से तेपरी-सैदपुर जाने वाली अत्यंत जर्जर सड़क का तत्काल मोटरेबल (मरम्मती) कराने और सड़क का अविलंब नवनिर्माण कराने की मांग की है। विधायक ने बताया कि 29 जुलाई को पूरे मामले से सम्बंधित मंत्री को अवगत कराया गया था। उन्होंने बताया कि पूर्व से उन्नयन योजना के तहत उक्त चयनित सड़क जो लगभग 15 करोड रुपए की लागत राशि से निर्माण हेतु स्वीकृत थी। उस सड़क को रद्द कर दिया गया। उसे अबिलंब निर्माण कराने के संबंध में मिलकर पत्र के साथ अन्य सभी कागजात उनसे मिलकर दिया था।लेकिन मोटरेबल(मरम्मती)कार्य नहीं शुरू कराया गया। कहा कि चुकी यह श्रावण का महीना है, इसी रास्ते से चलकर हजारों कांवरिया श्रद्धालु मतलूपुर स्थित बाबा खगेश्वरनाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक करते हैं। बावजूद इसके सड़क का मोटरेबुल(मरम्मती) कार्य भी शुरू नहीं किया गया। इसके विरोध में कल 6(मंगलवार) अगस्त को एकदिवसीय आक्रोशपूर्ण महाधरना कार्यक्रम भी किया गया।उन्होंने कहा कुछ तथाकथित लोग इस विषय को लेकर सरकार के मंत्रियों एवं आमलोगों को भ्रमित कर स्वार्थपूर्ण घटिया राजनीति करने लगे हैं। उन्होंने तीखी नाराजगी जताते हुए कहा कि यह सड़क जो टू-लेन सड़क बनना था। उसे कैंसिल कर दिया गया। गायघाट का मधुरपट्टी-भटगामा पुल,बन्दरा का मुन्नी,खनुआ एवं लोहरखा पुल कैंसिल कर दिया गया। और भी कई चयनित पुल और सड़कें कैंसिल कर दी गई तब कहां थे? अब जब जनता सड़क पर उतरकर आंदोलन की शुरुआत कर दी है।तब कुछ प्रतिपक्षी बाहवाही लेना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण होकर रहेगा, नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here