विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने गांव शामगढ़ में किया विकास कार्यों का उद्घाटन

0
1

करनाल (विसु)। नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने मंगलवार को गांव शामगढ़ में करीब 40 लाख रुपये की लागत से बने ओपन जिम, पार्क, शमशान घाट में पेवर ब्लॉक और कम्युनिटी सेंटर हॉल, रसोई व शौचालय का उद्घाटन किया। विधायक का गांव शामगढ़ में पहुंचने पर फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने कहा कि इन विकास कार्यों से गांव के लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, मनोरंजन करने और सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। प्रदेश में नॉन स्टॉप विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। गांवों को शहरों की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार काम कर रही है। वर्तमान सरकार जनता की कसौटी पर खरा उतरने के लिए निरंतर प्रयासरत है। आम जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं को बिना खर्ची-बिना पर्ची मेरिट के आधार पर रोजगार मिल रहा है।
इस अवसर पर गांव की सरपंच सरदारनी गुल ढिल्लो, रविजीत सिंह, बालकिशन, मनोहर लाला, श्यामसुंदर, रजनीश, सुदर्शन, यशपाल, अमित, माईचंद, शिवकुमार, निर्मल, अनिल, गुरमुख, हरिसिंह, अनिल, जितेंद्र बाजवा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here