हाईस्कूल में भवन की घटिया निर्माण कार्य पर नाराज हुए विधायक, लगाई रोक

-निर्माण कार्य की एक-एक बिंदु को दिखाकर बोलने लगे
-गुणवत्ता पर सवाल उठाए लगे
-बोले:विधानसभा में उठाएंगे मामला

मुजफ्फरपुर। जिले के बन्दरा प्रखण्ड के पटसारा में हाईस्कूल में भवन की घटिया निर्माण कार्य पर तेजस्वी के विधायक निरंजन राय गरम हो गए। घटिया निर्माण पर नाराज विधायक ने सदन में मामला उठाने की चेतावनी दी है। निर्माण कार्य की एक-एक बिंदु को दिखाकर बोलने लगे,गुणवत्ता पर सवाल उठाए लगे। इस दौरान काम पर रोक भी लगाया।
कहा कि नीतीश सरकार में हाई स्कूलों में भवन निर्माण के नाम पर खानापूर्ति का खेल खेला जा रहा है। इस मामले की शिकायत वे सरकार स्तर के पदाधिकारियों, मंत्री एवं मुख्यमंत्री से करेंगे।उन्होंने जेई-ठेकेदार-पदाधिकारी की मिलीभगत एवं गठजोड़ से निर्माण राशि गबन का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मीडिया भी यह मामला आया था। लोगों में भी नाराजगी है। लोगों ने बताया कि बिना विद्यालय प्रबंधन समिति की जानकारी और स्कूल के प्रधानाध्यापक को जानकारी दिए बिना ही स्कूल परिसर में भवन का निर्माण किया जा रहा है।जो बिल्कुल गलत है। निर्माण कार्य में खानापूर्ति किए जाने से गुणवत्ताहीन कार्य जा रहे हैं। पुरानी भवन को ही रिपेयर कर उसके ऊपर दूसरी मंजिल भवन बनाए जा रहे हैं जिसमें निर्माण कार्य की खाना पूर्ति की जा रही है। यह पूरी तरह गड़बड़ी एवं अनियमता का मामला है। कार्यवाई होनी चाहिए।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *