The News15

Mission Payment : ठगी पीड़ितों को पैसा दिलाने के लिए बड्स एक्ट के तहत मिशन भुगतान शुरू 

Spread the love

Mission Payment : ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने कोटद्वार में पर्ल्स कंपनी के खिलाफ किया प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन 

चरण सिंह राजपूत 

सहारा इंडिया के अलावा दूसरी ठगी कंपनियों के खिलाफ भी मोर्चा खुल चुका है। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन के बैनर तले निवेशक उत्तरांचल में प्रदर्शन कर रहे रहे हैं। कोटद्वार जिले में निवेशकों ने रियल स्टेट कंपनी पर्ल्स एग्रोटेक कॉरपोरेशन लिमिटेड के खिलाफ प्रदर्शन किया। पर्ल्स कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार विकास अवस्थी के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन भेजा।

इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने बड्स एक्ट लागू कर अपनी डूबी हुई रकम वापस करने की मांग की।आंदोलन की अगुआई कर रहे सुखदेव सिंह शास्त्री ने कहा कि उन लोगों की जिंदगी भर की कमाई पर्ल्स कंपनी में डूब गई है। अब जब वे अपना पैसा वापस मांग रहे हैं तो उनको धमकाया जा रहा है।पीएसीएल के ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के बैनर टेल निवेशक हिन्दू पंचायती धर्मशाला में जमा हुए। यहां से जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे जहां पर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार विकास अवस्थी को  सौंपा। प्रदर्शन करने वालों में सुखदेव सिंह शास्त्री के अलावा  इंदु देवी, नीमा भंडारी, अंजू असवाल, संतोषी देवी, उर्मिला प्रेमलाल, रीना आदि मौजूद रहे।

उधर ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने कोटद्वार से मिशन भुगतान भारत यात्रा का शुभारंभ  कर दिया है। इस अभियान में बिजनौर और नजीबाबाद के साथी भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।सुखदेव शास्त्री, मुकेश और लक्ष्मी बिष्ट के नेतृत्व में निवेशकों ने Buds एक्ट 2019 की अनुपालना सुनिश्चित कराने के लिए आंदोलन छेड़ दिया है। संगठन के लोग देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मिलने पहुंचे। उनके न मिलने में मुख्यमंत्री के स्टाफ से मिले और बड्स एक्ट को लागू करने की मांग की। दरअसल ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन लाल आज़ाद की अगुआई में ठगी कंपनियों के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन चल रहा है। यह संगठन बड्स एक्ट के तहत विभिन्न ठगी कंपनियों में फंसे निवेशकों के पैसे को दिलाने की मांग कर रहा है।

इस बारे में मदन लाल आजाद ने बताया कि करीब 20 करोड़ परिवार का हजारों करोड़ रुपये इन इन ठग कंपनियों पर है। मदन लाल का कहना है कि जितने भी संगठन इन कंपनियों के खिलाफ लड़ रहे हैं वे भलीभांति समझ लें कि यह लड़ाई बड्स एक्ट 2019 के तहत लड़ी जाएगी।उन्होंने बताया कि सेबी एक्ट 1992, कॉपरेटिव सोसायटी एक्ट 2019, लॉ कंपनी एक्ट 2013, चिटफंड 2019 और अनियमित जमा योजनाएं पाबंद कानून 2019 का उल्लंघन करते हुए सहारा इंडिया पर्ल्स, बाइक बोट, हैलो टैक्सी, टाइपराइड, राधा माधव, ब्ल्यूफॉक्स, साइन सिटी, फ्यूचर, मेकर, कैची पिक्सल, स्ट्रीट हॉक्स, कर्मभूमि, अल्पतरू, सारईं प्रसाद, हीरा गोल्ड, पिनकोन, रामेल, प्रयाग, हैलोराड, गो वे गो बाइक, एनएनएम, एवरग्रीन, विश्वास ट्रेडिंग, कार सर्विस यात्रा, ग्लोबल स्टार, किसान एग्रो, विश्वामित्र जैसी हजारों कंपनियों ने करोड़ों नागरिकों को बारी-बारी से अपनी ठग स्कीम्स में फंसाकर ठगा है। उनका संगठन बड्स एक्ट के तहत पूरे देश में पैसा दिलवाएग, उन्होंने बताया कि वे उत्तराखंड से बड्स एक्ट को लागू कराने के लिए जनजागरुकता अभियान शुरू कर रहे हैं। यह अभियान पूरे देश में चलेगा। देश के विभिन्न राज्यों में बड्स एक्ट लागू कराकर ठगी पीड़ितों को उनका पैसा दिलवाया जाएगा।