Two Arrests Include An Ex-Cop || Bihar News || बिहार (bihar news) की राजधानी पटना पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में झारखंड पुलिस (jharkhand police) के एक रिटायर्ड दारोगा समेत दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार ये लोग मिशन 2047 पर काम कर रहे थे, जिसका उद्देश्य भारत को साल 2047 तक मुस्लिम राष्ट्र (Muslim Rastra)घोषित कराना था।